जीटी रोड लाइव खबरी
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश रह चुके जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को पद की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के अलावा झारखंड हाईकोर्ट के अन्य जज, महाधिवक्ता राजीव रंजन व झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
राजभवन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक राज्यपाल ने राज भवन स्थित बिरसा मंडप में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को बधाई व शुभकामनाएँ दी.
इससे पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी ने जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ० नितिन कुलकर्णी द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधीश को शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी नए मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दी. अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “झारखण्ड की वीर भूमि में माननीय झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेने के लिए जस्टिस तरलोक सिंह चौहान जी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”
चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को बधाई देने वालों में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, उत्पाद मंत्री योगेन्द्र प्रसाद के अलावा पूर्व न्यायाधीशगण, भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरीय अधिकारीगण तथा झारखंड उच्च न्यायालय के पदाधिकारीगण व वरीय अधिवक्तागण उपस्थित थे.

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को 23 फरवरी 2014 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश और 30 नवंबर 2014 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. वे अप्रैल 2023 से मई 2023 तक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे.
मई 2025 में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए की. 14 जुलाई 2025 को केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को अधिसूचित किया. वह अब तक लगभग 70,000 से ज्यादा मामलों का निपटारा कर चुके हैं.