जीटी रोड लाइव खबरी
संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही की हंगामेदार शुरुआत हुई. विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा मांग करते हुए दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया.
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. आसन की ओर से सदन चलने देने की अपील के बावजूद जब विपक्षी सदस्य अपनी चेयर पर नहीं गए, तब आसन की ओर से कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए नोटिस मिला है. 50 से अधिक सदस्यों की ओर से यह नोटिस मिला है. हाईकोर्ट जज को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी संख्या से यह ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अगर एक सदन में प्रस्ताव आए तो प्रीसाइडिंग ऑफिसर के पास यह अधिकार होता है कि वह उसे स्वीकार करे या खारिज कर दे. लेकिन अगर दोनों सदनों में एक ही दिन मोशन आता है, तो यह सदन की प्रॉपर्टी हो जाता है.
मुख्य न्यायाधीश, हाईकोर्ट के एक चीफ जस्टिस और एक सदस्य को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जाती है. इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्पीकर या चेयरमैन मोशन पर फैसला ले सकते हैं. सभापति ने सेक्रेटरी जनरल से इस बात की पुष्टि करने के लिए कहा कि क्या यह मोशन लोकसभा में भी आया है. इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में भी सदस्यों ने स्पीकर को मोशन लिखकर दिया है.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे होगी चर्चा
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे चर्चा होगी. यह चर्चा अगले सप्ताह होने की संभावना है. राज्यसभा में भी इस पर चर्चा के लिए नौ घंटे का समय तय किया गया है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह भी तय हुआ कि शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
विपक्षी दलों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह भी डिमांड की है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सदन में मौजूद रहें. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा अगले हफ्ते होगी. इनकम टैक्स बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा में 12 घंटे का समय तय किया गया है.
वीर सावरकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती और सैम मानेकशॉ को मिले भारत रत्न
बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह ने वीर सावरकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती और सैम मानेकशॉ को भारत रत्न दिए जाने की मांग की. उन्होंने स्पेशल मेंशन के तहत यह डिमांड की और कहा कि आज आवश्यकता है कि इन राष्ट्रनायकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जाए.
सदस्यों को दिलाई गई सदस्यता की शपथ
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से हाल ही में नामित चार सदस्यों में से तीन डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नॉमिनेटेड सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई. इस दौरान चर्चित अधिवक्ता व भाजपा के टिकट पर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके उज्जवल निकम शपथ लेने के दौरान मौजूद नहीं थे.