जीटी रोड लाइव खबरी
बांग्लादेश वायु सेना का एफ-7 बीजीआई ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर राजधानी ढाका के दियाबारी क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना उस समय हुई जब छुट्टी होने वाली थी. अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि विमान हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 164 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि एक लड़ाकू विमान सीधे इमारत से टकराया. इसने नर्सरी और जूनियर सेक्शन की कई कक्षाओं को चपेट में लिया. स्कूल का गेट पूरी तरह से नष्ट हो गया और उसमें आग लग गई.”
सभी घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज के पास स्थित नेशनल बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट, कुर्मीटोला अस्पताल, ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कंबाइंड मिलिट्री अस्पताल और उत्तरा मॉडर्न अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सरकार के कानूनी सलाहकार प्रोफेसर आसिफ नजरूल, “हमें इस घटना से गहरा दुख हुआ है. सरकार ने मंगलवार को पहले ही शोक की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही, हम इस बात की भी जाँच करेंगे कि विमान दुर्घटना कैसे हुई?”
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया है कि विमान ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, विमान नियंत्रण खो बैठा और ज़मीन से टकरा गया. विमान दुर्घटना को लेकर बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दिन सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.