जीटी रोड लाइव खबरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में नितीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह नहीं खेल सकेंगे. सोशल मीडिया एक्स पर बीसीसीआई ने कहा कि नितीश रेड्डी के बाएं घुटने में चोट है और वो चौथा और आख़िरी पाँचवां टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. नितीश रेड्डी इंग्लैंड दौरा छोड़कर भारत लौट रहे हैं.
वहीं तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि नेट प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप के बाएं अंगूठे में चोट लग गई है. भारतीय चयन समिति ने टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया है. कंबोज मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं.
भारतीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, और अंशुल कंबोज