जीटी रोड लाइव खबरी
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार में मुफ्त बिजली की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी. शनिवार को उर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार में बिजली मुफ्त है, लेकिन यह तभी मुफ्त होगी जब बिजली सप्लाई होगी. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा… फ्री हो गई. हम बिजली दे रहे हैं.’
दरअसल यह बयान बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के संदर्भ में आया.
नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी.
ऐसे में उर्जा मंत्री ए के शर्मा का बयान ने इस पर सवाल उठाकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. क्योंकि भाजपा बिहार में एनडीए फोल्डर में जदयू की सहयोगी पार्टी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
उठा विवाद तो रविवार को आई सफाई
बिहार में 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने की घोषणा पर बयान देकर चर्चा में आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार को सफ़ाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने जो बयान दिया था ‘वह लोगों ने आधा सुना.’ अपने बयान की सफ़ाई में मंत्री एके शर्मा ने रविवार को कहा, “हमने जो बयान दिया था आप लोगों ने आधा सुना और आधा नहीं सुना. मेरा बयान यह था कि अगर लालटेन युग आएगा, तो लालटेन रहेगा या बिजली रहेगी.”
उन्होंने कहा, “लालटेन एक सिंबल नहीं है, वह एक विचार है. उस लालटेन को अगर जिताते हैं तो उस समय न बिजली आएगी न उसका बिल आएगा.” एके शर्मा ने कहा, “वर्तमान में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की सरकार बिजली सहित सभी मुद्दों पर अच्छा काम कर रही है.”