जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में पहली बार चुनावी मैदान में होगी. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के 60 फीसदी से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं.
प्रशांत किशोर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “बिहार में 60 फीसदी से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं. अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहते हैं. एक नई व्यवस्था चाहते हैं.”
राजद को लेकर कहा
आगे प्रशांत किशोर ने कहा, “आरजेडी को बिहार में वोट इसलिए मिलता है क्योंकि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देता है. कांग्रेस का बिहार में ज्यादा वजूद नहीं है. बिहार में एक बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन है और दूसरी तरफ आरजेडी का गठबंधन है.”
जनता के पास हैं तीन विकल्प
प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार की जनता के पास तीन विकल्प हैं. अगर वो चाहते हैं कि मौजूदा व्यवस्था चलती रहे तो जेडीयू-बीजेपी को वोट दे दीजिए. अगर इस व्यवस्था से परेशान हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं. या तो लालू का जंगलराज था, वो चाहते हैं तो उसको वापस लाइए. या आपके पास विकल्प है, एक नई व्यवस्था बनी है. एक ईमानदार प्रयास शुरू हुआ है उसके साथ जुड़ें.”