जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के लातेहार में पुलिस की दबिश से परेशान होकर पांच लाख इनामी प्रतिबंधित जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का कमांडर लवलेश गंझू ने मंगलवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उग्रवादी लवलेश गंझू ने पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर, एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ अधिकारियों के मौजूदगी में सरेंडर किया.
पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हाल ही में लातेहार पुलिस के द्वारा जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा को एक मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद संगठन में एकमात्र टॉप नक्सली लवलेश गंझू ही बचा हुआ था. इसके बाद पुलिस के लगातार चल रहे अभियान से परेशान होकर अंत में लवलेश ने भी सरेंडर कर दिया.
लातेहार समेत कई थाना में दर्ज हैं मामले
लवलेश गंझू उर्फ लवलेश जी उर्फ लवकेश जी बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम खुर्द रहने वाला है, जो वर्तमान में बालू बरटोला में रहता था. लवलेश के विरुद्ध विभिन्न थाना में चार दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. वह पुलिस मुठभेड़ के दौरान कई बार बचकर निकल भागने में कामयाब रहा था. उसकी तलाश में पुलिस लगातार अभियान चला रही था.
पुलिस के दबाव में आकर उसने सरेंडर करने का मन बनाया. कहा जा रहा है कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात के मई माह में एनकाउंटर में मारे जाने के बाद लवलेश संगठन में अकेला पड़ गया था. वह संगठन से अलग होकर पुलिस से बचने लिए इधर- उधर भागा फिर रहा था. उसके द्वारा दूसरे के नाम पर एक वाहन की खरीदारी भी की गयी थी. लेकिन उसके पास वाहन का ईएमआई देने के भी पैसे नहीं थे. संगठन की स्थिति ठीक नहीं होने और संगठन के कमजोर पड़ जाने के कारण उसने अंत में सरेंडर करने का विचार किया.