जीटी रोड लाइव खबरी
क्रिकेटर व तेज गेंदबाज यश दयाल के ख़िलाफ़ महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है. यश दयाल के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत बीते रविवार छह जुलाई को मामला दर्ज किया गया. यश दयाल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि “वो यश दयाल के साथ पांच साल से रिश्ते में थीं और उन्होंने (यश दयाल ने) लगातार शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए. इस मामले की वजह से मैं लंबे समय तक डिप्रेशन में रही. मैं सिर्फ़ न्याय की मांग कर रही हूं.”
एफ़आईआर के मुताबिक़, महिला ने यश दयाल पर ‘शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगाया है. यश दयाल ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इस संबंध में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक सिंह ने कहा, “थाना इंदिरापुरम में एक युवती के द्वारा शिकायत दी गई कि एक क्रिकेटर के द्वारा उनको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.” महिला ने साक्ष्य के तौर पर मोबाइल कॉल्स, चैट्स, स्क्रीन शॉट और वीडियो कॉल्स की जानकारी मुहैया कराई और इनके आधार पर ही मामला दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले यश दयाल ने उत्तर प्रदेश की ओर से 2018 में रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया. अभी तक 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 84 और 23 लिस्ट ए मैचों में यश दयाल ने 36 विकेट लिए हैं. जबकि 71 टी20 मैचों में उनके नाम 66 विकेट हैं.
वहीं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर वह पिछले दो सत्रों से खेल रहे हैं. यश दयाल को बीते साल बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए टीम इंडिया में भी चुना गया. हालांकि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.