जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार के चर्चित यूट्यूबरऔर पिछले महीने ही भाजपा छोड़ने वाले मनीष कश्यप ने सोमवार को प्रशांत किशोर की अगुआई वाली जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है. पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का जन सुराज पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए.
प्रशांत किशोर ने कहा हमारे लिए मनीष कश्यप यू ट्यूबर नहीं बल्कि बिहार के कुव्यवस्था से लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में जानता हूं बिहार के समाज में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में ये सक्रिय होकर लड़ेंगे ये हमें विश्वास है. बता दें कि बीते 2 जुलाई को मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से मुलाकात कर उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की थी और एलान किया था कि वह 7 जुलाई को जनसुराज पार्टी का दामन थामेंगे.
चनपटिया सीट से मनीष कश्यप की दावेदारी
मनीष कश्यप की यह सियासी पारी बिहार की राजनीति में नया समीकरण ला सकती है, क्योंकि उनकी लोकप्रियता, खासकर युवाओं और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) में, उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है.
ऐसे में अब सवाल यह है कि मनीष कश्यप अगर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो कौन से सीट उनकी फेवरेट सीट होगी? बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
चनपटिया से चुनाव लड़ने का फैसला रणनीतिक है. 2020 में उन्होंने इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे, जो उनकी स्थानीय लोकप्रियता को दर्शाता है. चनपटिया पश्चिम चंपारण का हिस्सा है, जहां मनीष का युवाओं और EBC समुदायों में मजबूत जनाधार है. जनसुराज पार्टी के साथ उनकी यह नई पारी क्षेत्र में NDA और महागठबंधन के लिए चुनौती पेश कर सकती है.
पिछले महीने भाजपा छोड़ने का किया था एलान
इससे पहले मनीष कश्यप ने पिछले महीने 8 जून को फेसबुक पर लाइव आकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफे का ऐलान किया था. मनीष कश्यप ने कहा था कि अब बीजेपी का सक्रिय सदस्य नहीं हूं. त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.
मनीष के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद से ही उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर कयासों का दौर चल रहा था. इस दौरान उन्होंने पीला गमछा लेना शुरू कर दिया था, उनके सोशल मीडिया हैंडल्स से पोस्ट होने वाली तस्वीरों और वीडियो में भी पीले रंग का उपयोग बढ़ गया था. ऐसे में यह अटकलें तेज थीं कि मनीष कश्यप जन सुराज का दामन थाम सकते हैं.