जीटी रोड लाइव खबरी
कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद व उनके करीबियों के 8 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह हुई ईडी की छापेमारी में 15 लाख रुपये नकद बरामद होने की बात सामने आई है. छापेमारी के दौरान ही केंद्रीय जांच एजेंसी को बड़कागांव के पूर्व विधायक के भाई अंकित राज और पिता व झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बालू के अवैध कारोबार से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं.
इसके अलावा अंबा प्रसाद के सीए बादल गोयल के ठिकानों से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की सूचना है. जिसके आधार पर ईडी अधिकारियों की टीम सीए बादल गोयल से पूछताछ कर रही है. बादल गोयल जीएसटी कंसल्टेंट के रूप में भी काम करते हैं. ईडी ने छापेमारी के दौरान अंबा के परिवार के करीबी रहे मंटू सोनी के हजारीबाग स्थित घर पर भी छापेमारी की.
इसके अलावा पीए संजीत कुमार, पेट्रोल पंप के मालिक प्रेम सिंह, बालू कारोबारी मनोज दांगी और पंचम कुमार के ठिकानों पर भी छापा मारा गया. ईडी ने अंबा प्रसाद व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पहली बार 18 मार्च 2024 को छापेमारी की थी. चर्चा यह है कि पेट्रोल पंप के मालिक प्रेम सिंह के साथ अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों का व्यापारिक संबंध है और वह कोयले के कारोबार से भी जुड़े हैं.
वहीं बालू कारोबारी मनोज दांगी के ठिकानों पर हुई छापेमारी को अंबा प्रसाद का संबंध बालू के अवैध कारोबार से होने को लेकर भी देखा जा रहा है. हजारीबाग थाने में अंबा के खिलाफ पुलिस द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को थाना परिसर से भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है.