जीटी रोड लाइव खबरी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली है. गुरुवार देर रात 7903928578 नंबर से आए कॉल पर मंत्री को जान से मार देने की धमकी मिली. फोन करने वाले ने इरफान अंसारी से कहा है कि तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे.कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार रात जब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हफ़ीजुल हसन से मिलने पहुंचे थे, उस दौरान ही यह कॉल आया था.
एसएसपी को दी मामले की जानकारी
मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल इसकी सूचना रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा को दी और इस मामले की गहन छानबीन करने का आग्रह किया. पुलिस अब इस धमकी भरे कॉल के पीछे के व्यक्ति का पता लगाने और मामले की जांच में जुटी है.