जीटी रोड लाइव खबरी
तेंलगाना में संगारेड्डी ज़िले के पासामईलरम के औद्योगिक क्षेत्र में एक रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना वहां के सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुई, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि क़रीब 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
संदेह जताया जा रहा है कि यह विस्फोट रिएक्टर विस्फोट के कारण हुआ है. हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8:.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ. राज्य के श्रम मंत्री जी विवेक वेंकटस्वामी ने कहा- अबतक 4 शव बरामद हुए हैं. हमें उम्मीद है कि अब और कोई मौत नहीं होगी.
IG वी सत्यनारायण ने बताया कि घटना के दौरान फैक्ट्री में 150 लोग थे, जहां ब्लास्ट हुआ वहां 90 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि NDRF, DRF, SDRF की टीमों के साथ ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं.
ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. रिएक्टर में तेजी से केमिकल रिएक्शन होने से ब्लास्ट की संभावना जताई गई है.
मीडिया ख़बरों के मुताबिक़, इस हादसे में जिन 12 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कई लोग बिहार के बताए जा रहे हैं.
इस बीच बिहार सरकार ने घोषणा की है कि बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.
इधर, पीएम मोदी ने X पोस्ट के जरिए ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया. पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजन को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद की घोषणा की.