जीटी रोड लाइव खबरी
जमशेदपुर के कोवली थाना क्षेत्र स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय में शनिवार की रात हुई भारी बारिश के बाद पास में मौजूद नदी में पानी के बहगाव अधिक होने के कारण स्कूल में पानी घुस गया. इस दौरान 162 बच्चे स्कूल के छात्रावास में सो रहे थे. जिससे बच्चे स्कूल में फंस गए और बच्चों के बीच अफरातफरी मच गई.
आनन फानन में बच्चे किसी तरह स्कूल की छत पर भागे और अपनी जान बचाई. स्कूल पूरी तरह जलमग्न हो गया. सुबह होने पर जिला प्रशासन व पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से छत पर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.
अगली सूचना तक स्कूल बंद
पोटका के वरीय प्रभारी LRDC गौतम कुमार ने बताया कि पोटका में लव कुश आवासीय स्कूल एक प्राइवेट स्कूल के रूप में चल रहा है. इसका हॉस्टल नदी के किनारे बना है, जो सुरक्षित नहीं है.
नदी का जलस्तर बढ़ने से स्कूल में पानी भर गया और हॉस्टल में रह रहे 162 बच्चे फंस गए. सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए. फिलहाल स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है और आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने बताया कि स्कूल को अगली सूचना तक बंद कर दिए जाने के बाद स्थानीय छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है, जबकि डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी और जमशेदपुर सहित जिले भर में अन्य छात्रों को उनके घर भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है.