जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के नई पारम गांव में मंगलवार को दीवार के नीचे दब जाने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान झिलिया देवी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए टंडवा के अंचल अधिकारी विजय कुमार दास ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 11:30 से 12 बजे के दौरान मूसलाधार बारिश हो रही थी. झिलिया देवी का कच्चा मकान बारिश के कारण गिर गया था. गिरे हुए घर का महिला खपड़ा उठा रही थी. इसी दौरान घर की दीवार झिलिया देवी के उपर गिर गई.
उन्होंने बताया कि मिट्टी के दीवार के नीचे दब जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अंचल अधिकारी ने बताया कि जांच के उपरांत आपदा राहत कोष के तहत मृतक के परिजन को 4 लाख रु की मुआवजा राशि दी जाएगी.