जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक संरक्षक सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन बीमार हो गए हैं. कुछ दिन पूर्व ही उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार पिता को देखने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट से वह सीधे अस्पताल पहुंचे.
दो दिनों पूर्व ही सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी दिल्ली गई थी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. हालांकि सीएम ने अब तक पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
कुछ दिन पूर्व पिता संग तस्वीर की थी साझा
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने कुछ दिन पूर्व यानी बीते 15 जून को पिता दिवस के मौके पर अपने पिता शिबू सोरेन को समर्पित एक कविता साझा किया था. इससे पहले शिबू सोरेन पार्टी के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के मौके पर बीते अप्रैल महीने में सार्वजनिक रूप से नजर आए थे.
पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं
जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है,
और जड़ों से मिली सीख से,
जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है…
मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी.