जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के बोकारो में कोलकाता एसटीएफ व रांची एटीएस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है. मामला बेरमो के पुरानी व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार का है. बैंक्वेट हॉस सह गोदाम में हुई छापेमारी में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
बरामद सामानों में भारी मात्रा में अवैध अर्धनिर्मित हथियार, हथियार के कई पुर्जे, हथियार बनाने की सामग्री व लेथ मशीन सहित अन्य कई सामग्री सहित करीब 50 कार्टून शराब मिले हैं. पुलिस ने मौके से हथियार बनाने वाले दो कारीगरों को भी गिरफ्तार किया है, जो बिहार के मुंगेर व खगड़िया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि मैरेज हॉल व गोदाम संचालक सूरज साव मौके से फरार होने में कामयाब रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सूरज साव का संबंध कबाड़ के धंधे से भी बताया जा रहा है.
बेरमो प्रखंड के जरीडीह पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कलाली रोड स्थित कावेरी मैरेज पैलेस एवं उसके सामने स्थित गोदाम में यह धंधा चल रहा था. गुरूवार शाम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एसटीएफ व झारखंड के रांची से एटीएस ने बेरमो थाना एवं गांधीनगर थाना के सहयोग से संयुक्त छापामारी में सफलता पाई.