जीटी रोड लाइव खबरी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत होने की घटना के लगभग 2 सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हवाई हमला किया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. इस बयान में कहा गया है कि, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. #OperationSindoor पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.”
एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया
मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि हुए भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लोगों ने खूब सराहा है.भारतीय सेना के प्रवक्ता ने सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में लिखा है, “इंसाफ़ किया गया. जय हिन्द.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “भारत माता की जय.” भारतीय सेना की कार्रवाई के बारे में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है, “भारत माता की जय. जय हिन्द की सेना.”
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट किया है, “जय हिन्द. जय हिन्द की सेना.”विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सेना के ऑपरेशन को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, “दुनिया को आतंकवाद के मुद्दे पर ज़ीरो टॉलरेन्स ज़रूर दिखाना चाहिए.”
राहुल बोले, सेना पर गर्व
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर लिखा है, “पाकिस्तान और पीओके से पैदा होने वाले आतंकवाद के हर स्वरूप के लिए भारत की एक दृढ़ राष्ट्रीय नीति है. हम पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर गर्व करते हैं.” वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स
पर एक पोस्ट में लिखा है, “हम अपनी सेना पर गर्व करते हैं. जय हिन्द.”
आतंकी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए
वहीं एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं
द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!“
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर अपने एक पोस्ट में लिखा है, “हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे. जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिन्द!”वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, “हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हैं.”
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, “जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे. हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है.”