जीटी रोड लाइव ख़बरी
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड में साढ़े आठ वर्ष बाद आज फैसला आएगा. झारखंड, बिहार और यूपी के लोगों की निगाहें एमपी-एमएलए की विशेष अदालत के फैसले पर टिकी हैं. इस मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत कुल 11 लोग आरोपी हैं. धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. 21 मार्च 2017 को सरायढेला स्थित स्टील गेट के पास नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
झरिया में इस फैसले को लेकर जहां तनाव है तो वहीं फैसले से पहले समर्थक उत्सुक हैं. इसे लेकर शहर के कतरास मोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अदालत के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी इस मामले में फैसला सुनायेंगे. इस हत्या कांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित 11 अभियुक्त आरोपित हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2025 में इस हत्या कांड से जुड़े एक कानूनी विवाद की सुनवाई के बाद ट्रायल कोर्ट को अधिकतम छह महीने में फैसला सुनाने का आदेश दिया था. इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाने के लिए 27 अगस्त 2025 की तिथि निर्धारित की है. बता दें कि इस मामले के आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सशर्त जमानत दी थी. संजीव सिंह करीब 8 साल से जेल में बंद थे.