जीटी रोड लाइव ख़बरी
कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के बाद अब चुनाव आयोग पर एक और बड़ा व गंभीर आरोप लगाया है. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मधुबनी में आयोजित एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव की तारीख़ें चुनाव आयोग नहीं बल्कि बीजेपी तय करती है. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव आता है, तो सबसे पहले तारीख़ बदल देते हैं. प्रधानमंत्री फ़ैसला लेते हैं कि चुनाव आयुक्त कौन बनेगा. वहां विपक्ष के नेता बैठे होते हैं लेकिन वो रोक नहीं सकते.”
इससे पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “बीजेपी ‘वोट चोरी’ कर रही है इसीलिए अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी अगले 40 से 50 साल तक सत्ता में बनी रहेगी.” उन्होंने कहा, “संविधान कहता है कि हर भारतीय को वोट देने का अधिकार है. बिना संविधान के, आपके पास कोई अधिकार नहीं बचेगा.” राहुल गांधी की यात्रा मंगलवार को मधुबनी पहुंची, जिसमें विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी शामिल थे.
बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा
इस यात्रा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शामिल होने की ख़बरों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “मैं राहुल गांधी की हिम्मत को दाद देता हूं कि चोरी करो और सीनाजोरी करो. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बिहार का अपमान करते हैं… फिर भी वह (राहुल गांधी) उन्हें अपने साथ लेकर घूमते हैं और कहते हैं कि बिहार में वोट चोरी हो रही है.”
“कांग्रेस ने बिहार और अन्य राज्यों में दशकों तक ग़रीबों के वोट चुराए हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ग़रीबों, पिछड़े वर्गों और वंचितों की ताक़त बढ़ी है… इसलिए कांग्रेस पार्टी डर गई है और तरह-तरह की बकवास कर रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार के लोगों से उनके अपमान के लिए माफ़ी मांगें.”