जीटी रोड लाइव ख़बरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लेने की घोषणा की है. बुधवार को आर. अश्विन ने एक्स पर लिखा, “आज का दिन ख़ास है और इसलिए शुरुआत भी ख़ास है. कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है. मेरा वक़्त एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में आज ख़त्म हो रहा है, लेकिन अब मेरी यात्रा अलग-अलग लीगों में खेल की संभावनाओं को नए रूप में जानने के तौर पर शुरू हो रही है.”
अश्विन ने कहा, ”सालों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए मैं सभी फ़्रेंचाइज़ी का शुक्रिया अदा करता हूं.” अश्विन आईपीएल में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 7.2 के इकॉनमी रेट से 187 विकेट चटकाए हैं.
अश्विन आईपीएल में सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा थे और उनकी आख़िरी टीम भी सीएसके ही रही. इसके अलावा वह राइज़िंग पुणे सुपरजायंट, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) की कप्तानी भी की थी.