जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लोहरदगा के डीसी को तत्काल उस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच एवं समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसमें यह कहा जा रहा है कि भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी सुकरा उरांव ने पलमी गांव स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो पर अपने आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस उरांव की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है.
सीएम इस मामले को लेकर कहा कि इस घटना पर समुचित कार्रवाई हो ताकि आगे ऐसी कोई घटना दुबारा ना हो. उन्होंने डीसी को बच्चे के इलाज एवं काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इसकी सूचना उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.
बता दें कि सुकरा उरांव ने इस मामले में भंडरा थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई है और पुलिस ने आरोपित शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सुकरा उरांव की ओर से दर्ज प्राथमिकी में दी गई जानकारी के अनुसार प्रिंस उरांव (8 वर्ष) संत मेरी पब्लिक स्कूल पलमी के यूकेजी कक्षा में अध्ययनरत है. वह स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है. बीते 20 अगस्त, बुधवार को स्कूल में पढ़ाई कर रहा था.
इसी दौरान दोपहर के समय में स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो ने प्रिंस उरांव को अपने कार्यालय में बुलाया और स्कूल की बात स्वजनों को बताने की बात कहते हुए डंडे से बेरहमी से उसकी पिटाई की. इस घटना में प्रिंस उरांव का दाहिना पैर टूट गया जबकि बाएं हाथ की एक अंगुली भी टूट गई.
स्कूल में हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब प्रिंस घर आया और उसने परिजनों को इसके बारे में बताया. इधर भंडरा थाना की पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. इस बीच स्कूल के निदेशक जय इशू मिंज ने दावा किया कि शिक्षिका की ओर से ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. शिक्षिका पर मारपीट का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है.