जीटी रोड लाइव ख़बरी
हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल की तापीन नॉर्थ परियोजना में शनिवार देर रात लगभग एक बजे के आसपास टीपीसी उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया, जब टीपीसी उग्रवादियों के दस्ते ने आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया. उग्रवादियों ने पोकलेन और हाइवा समेत छह भारी वाहनों को फूंक डाला, इस घटना के दौरान उग्रवादियों ने ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटरों और कर्मियों के साथ मारपीट भी की. साथ ही उन्हें काम बंद नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने मौके पर संगठन का पोस्टर चिपका कर कंपनी को काम बंद करने की सख्त चेतावनी दी. आरकेएस कंपनी पिछले चार वर्षों से सीसीएल की इस परियोजना में कोयला खनन का कार्य कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर चरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से पोस्टर बरामद किया है और मामले की जांच में जुट गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यू प्वाइंट पर कई गाड़ियां खड़ी थीं, जिन पर उग्रवादियों ने एक साथ हमला किया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग सहम गए. ग्रामीणों ने बताया कि उग्रवादी पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में सक्रिय थे और कंपनियों को निशाना बनाने की धमकी दे रहे थे. घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। सीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीर चुनौती माना है.