जीटी रोड लाइव ख़बरी
रविवार को इंडियन एयर फ़ोर्स स्पेस कॉन्फ़्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और गगनयान मिशन में शामिल ग्रुप कैप्टन पीवी नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन और ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप को सम्मानित किया. इस मौक़े पर रक्षा मंत्री ने कहा कि शुभांशु शुक्ला जब अंतरिक्ष में गए तब वह सिर्फ़ सैन्य बलों या भारत का ही नहीं बल्कि पूरी मानवता का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सिविल सेक्टर को शुभांशु शुक्ला का यह योगदान इतिहास में दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में जाकर शुभांशु शुक्ला ने खेती भी की क्योंकि वो किसान परिवार से आते हैं और भारत एक कृषि प्रधान देश है, उनका अनुभव आगे के मिशन में भी काम आएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह केवल विज्ञान की विजय नहीं बल्कि विश्वास और साहस की गूंज है. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह भी मौजूद रहे.