जीटी रोड लाइव ख़बरी
संसद की सुरक्षा में फिर से चूक हो गई. गुरुवार को संसद का मानसून सत्र खत्म होने के ठीक अगले दिन शुक्रवार की सुबह एक युवक संसद परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुस आया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, युवक गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था, लेकिन सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामा के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से अस्थिर लगता है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह घटना सुबह 6.30 बजे की है. उस समय संसद का मानसून सत्र समाप्त हो चुका था और कोई सदस्य मौजूद नहीं था. इससे पहले 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के चरमपंथियों ने हमला किया था. इसमें पांच चरमपंथियों समेत 14 लोगों की मौत हुई थी.
इससे पहले 13 दिसंबर 2023 को लोकसभा कक्ष में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद पड़े थे और पीली गैस छोड़ी थी. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए थे. उस मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.