जीटी रोड लाइव खबरी
धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाहीर ग्राउंड के पास गुरुवार को दो विशेष समुदायों के बीच हुए मामूली विवाद की घटना ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया. बच्चों के बीच कहासुनी से शुरू हुई घटना कुछ देर बाद ही हिंसक झड़प का रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच अचानक लाठी-डंडे व पत्थर चलने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर सिंदरी डीएसपी के नेतृत्व में झरिया, सिंदरी सहित आसपास के थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
बताया जा रहा है कि एक रास्ते को यह विवाद शुरू हुआ, जो बाद में झिंसक झड़प में तब्दील हो गया. सभी घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है.
फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस और शांति समिति के सदस्य दोनों पक्षों के साथ बैठक व बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं.
इस घटना को लेकर सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि रास्ते को लेकर दो समुदाय के बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसने हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.