जीटी रोड लाइव खबरी
उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत की ख़बर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, भगदड़ की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घटना के संबंध में कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि रविवार के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भर गया था. घटना मनसा देवी मंदिर से 100 मीटर पहले सीढ़ी मार्ग पर हुई है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि करंट फैलने की अफवाह से इस घटना के होने की आशंका है. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
SP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 9 बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी मनसा देवी मुख्य मार्ग पर भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए हैं. सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लगभग 35 घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है.
उन्होंने हादसे की पीछ के वजह बताते हुए कहा कि प्रथम दृश्य इस हादसे की पीछे मुख्य मार्ग पर करंट फैलने की अफवाह बताई जा रही है, लेकिन अभी हादसे की पीछे की ठोस वजह का पता लगाया जा रहा है. ये घटना सीढ़ी मार्ग पर हुई है.
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है.
उन्होंने लिखा है, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ़, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौक़े पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”