जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बिहार के गया जिला के शेरघाटी के रहने वाले हैं और मोबाइल OTP, फर्जी बैंक खाता, सिम कार्ड और पासबुक के जरिए आम लोगों को ठगने के नेटवर्क से जुड़े थे. कहा जा रहा है कि यह दोनों साइबर अपराध को अंजाम देने की कोशिश में राजधानी के अलग-अलग ATM और CDM मशीनों के आसपास संदिग्ध हालत में घूमते पकड़े गए. पुलिस ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कहा जा रहा है कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति शहर के विभिन्न ATM व CDM के पास संदेहास्पद गतिविधियों में घूम रहे हैं. इस सूचना के बाद तत्काल छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई.
टीम ने शहीद चौक के पास फिरायालाल चौक की तरफ से आ रहे बाइक को रोकने की कोशिश की तो पुलिस को देखते ही बाइक सवार दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने खदेड़कर दोनों को धर दबोचा. पूछताछ में दोनों की पहचान गया जिले के शेरघाटी निवासी दीपक कुमार हिमांशु और संजीव कुमार के रूप में हुई.
पुलिस ने तलाशी के क्रम में उनके पास से मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड, सिम कार्ड, नगद राशि की जमा रसीदें, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि इंदौर निवासी रुद्र नामक व्यक्ति के साथ मिलकर वह ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं. यह गिरोह ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर उनके नाम से फर्जी बैंक खाता और सिम कार्ड खुलवाता है, फिर उन खातों को अपने नियंत्रण में लेकर OTP के जरिए ठगी की रकम मंगवाता है.