जीटी रोड लाइव खबरी
सोमवार को सुंदर बाड़ी स्थित किसान कॉलेज में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समक्ष जदयू छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम दो बार जदयू की टिकट पर विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2010 में कोचाधामन विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के तहत जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन राजद के उम्मीदवार अख्तरुल इमान से हार गए थे.
वहीं साल 2014 के उपचुनाव में मुजाहिद आलम ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा, जब जदयू का बीजेपी से गठबंधन टूट गया था. वहीं, मुजाहिद आलम ने स्पष्ट किया है कि वे कोचाधामन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि, वर्तमान विधायक हाजी इजहार अशर्फी को भी पार्टी से टिकट मिलने का भरोसा है. इस स्थिति में राजद का टिकट किसे मिलेगा, यह चर्चा का विषय कायम है.