जीटी रोड लाइव ख़बरी
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न विभागों के 16 एजेंडों पर मुहर लगी. इस दौरान सीएम नीतीश द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन बिहार की अलग-अलग आयोगों द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस सिर्फ 100 रुपये करने की घोषणा पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई. इसके अलावा कैबिनेट ने 19.43 किलोमीटर लंबी सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा वाली टू लेन सड़क को फोर लेन सड़क में विस्तार करने के लिए 539 करोड़ 19 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की.
इसके साथ ही राजगीर में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट बनाने को भी मंजूरी दी गई. राज्य सरकार होटल निर्माण करने वाले निवेशकों को राजगीर में दो पांच सितारा होटल के लिए 10 एकड़ जमीन और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट के लिए 10 एकड़ जमीन लीज पर दे सकती है. सरकार का मानना है कि इस पहल से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
इसके अलावा राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि को 15000 बढ़ाई गई और इसे 30000 कर दी गई है.